मामूली पैसो के खातिर दूसरे की परीक्षा लिखने पहुँच गया ये युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा…

पुलिस ने चंद रुपयों के खातिर दूसरे विद्यार्थी की परीक्षा लिखने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना सैदाबाद थाना इलाके में शुक्रवार को सामने आई है। पुलिस अधिकारी सुरेश ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि याकूतपुरा के रहने वाले सय्यद नईम निजी कॉलेज में पढ़ता था, इसके साथ ही वह एक कोचिंग सेंटर में ट्यूशन भी पढ़ाता था।

इसी कड़ी में कोचिंग सेंटर के कैशियर के रूप कार्य कर रहे खालेद ने रैन बाजार के रहने वाले और दोस्त महमद सोहेल से नईम का परिचय करवाया। और फिर किसी तरह सोहेल के बदले नईम को परीक्षा लिखने के लिए मना लिया । बदले में दो हजार रुपये के लेन-देन का करार हुआ। शुक्रवार 1 मार्च को समझौते के मुताबिक सोहेल के बदले नईम परीक्षा लिखने पहुंचा।

 मगर उसके व्यवहारशैली पर इंविजीलेटर को शक हुआ। उसने हॉल में टिकेट देखे। हॉल टिकट पर अन्य छात्र का फोटो छपा हुआ था। उसने स्वाइड को इस बारे मे जानकारी दी। कॉलेज के प्राचार्य की तहरीर पर पुलिस ने नईम और सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद दोनों को अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com