मुंबई। सोमवार को शेयर बाजार में दिखी अच्छी खरीदारी के बाद आज बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। शुरूआती कारोबार में मिडकैप और स्मालकैप के शेयरों में नजर आ रही बिकवाली से सेंसेक्स में करीब 28 अंकों की गिरावट नजर आ रही है जबकि निफ्टी भी कमजोर नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 28.91 अंकों की गिरावट के साथ 27,249.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15.70 अंकों की गिरावट के साथ 8,355 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी तरफ करेंसी मार्केट से राहत की खबर आ रही है। डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में सुधार दखने को मिल रहा है। फिलहाल एक डॉलर के बदले रुपए की कीमत 67.35 के स्तर पर पहुंच गई है।