माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 12वीं आर्ट्स की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया 526726 बच्चे हुए पास

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) आज यानी 21 जुलाई को कक्षा 12वीं आर्ट्स की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार 90.70% फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

RBSE 12th में इस साल 580725 छात्रों ने आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा दी थी, इसमें से 526726 बच्चे पास हुए हैं. Rajasthan Board Arts स्ट्रीम के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है.

लड़कियों का पास परसेंटेज लड़कों के मुकाबले करीब 5 फीसदी ज्यादा रहा है. Rajasthan Board Class 12 Arts Result में 93.10 परसेंट लड़कियां पास हुई हैं. वहीं, लड़कों का पास परसेंटेज 88.45 रहा है.

रिजल्ट की घोषणा के साथ ही Rajasthan Board से 12वीं आर्ट्स की परीक्षा देने वाले करीब 5 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया है.

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

कोरोना महामारी की वजह से इस साल रिजल्ट की घोषणा में देरी हुई है. RBSE मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा. बता दें कि राजस्थान बोर्ड 12वीं का साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है.

आधिकारिक वेबसाइट्स पर आप RBSE 12th Arts Result 2020, Senior Secondary (Arts) 2020 Result चेक कर सकते हैं.

rajresults.nic.in: रिजल्ट चेक करने का पूरा तरीका

>rajresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं.

>Senior Secondary (Arts) 2020 Result से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

>अपना रोल नंबर और बाकी डिटेल्स भरें.

> सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.

> चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही आ चुका है. जिसमें 91.96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 92.88 फीसदी रिजल्ट रहा था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com