माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी; दोनों पेपर में 70.25% अभ्यर्थी सफल

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार एसटीईटी (Secondary Teacher Eligibility Test) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार दोपहर इसकी घोषणा कर दी। आनंद किशोर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा जारी हो चुके हैं। पेपर एक (कक्षा नौ और दस) में 16 विषयों को मिलाकर कुल एक लाख 94 हजार 697 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसमें सफलता का प्रतिशत 73.77 रहा। वहीं पेपर 2 (कक्षा 11 और 12) में 29 विषयों को मिलाकर कुल एक लाख तीन हजार पचास अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसमें सफलता का प्रतिशत 64.44 रहा। दोनों पेपर के 49 विषयों को मिलाकर कुल 70.25 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। सभी अभ्यर्थी टीआरई 4 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। अभ्यर्थी अपने नतीजे इस पर http://bsebstet2024.com/login पर जाकर देख सकते हैं।

एसटीईटी परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या
एसटीईटी पेपर-1 में तीन लाख 59 हजार 489 उम्मीदवारों और पेपर-2 में दो लाख 37 हजार 442 उम्मीदवारों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। सोमवार को बिहार बोर्ड ने परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। अब सफल अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण में शामिल हो सकते हैं।

एसटीईटी परीक्षा का महत्व
बिहार एसटीईटी एक क्वालीफाइंग परीक्षा है, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को राज्य में शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त होता है। यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित की जाती है। एसटीईटी परीक्षा में सफलता पाने के बाद उम्मीदवारों को एसटीईटी पास सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो जीवनभर वैध रहेगा।

एसटीईटी परीक्षा की विशेषताएं
यह परीक्षा 11 जून से 19 जून तक दो पालियों में आयोजित की गई थी और यह कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एसटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं:
पेपर-1: यह परीक्षा माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए होती है।
पेपर-2: यह परीक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए होती है।
जानिए, क्वालीफाइंग अंक कितना होता है

सामान्य वर्ग: 75 अंक (दूसरे राज्य के उम्मीदवार भी शामिल)
पिछड़ा वर्ग: 68.25 अंक
ईडब्लूएस: 63.75 अंक
ओबीसी: 60 अंक
एससी/एसटी: 60 अंक
महिला और दिव्यांग: 60 अंक

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com