मात्र 25 दिन के भीतर पूरे देश से राममंदिर निर्माण के लिए 1 हजार करोड़ की धनराशि जमा हो चुकी : चंपत राय

राममंदिर निर्माण के लिए मकर संक्रांति से चल रहे निधि समर्पण अभियान में ‘जन-जन के राम’ की अवधारणा की पुष्टि हो रही है। पूरे देश में समर्पण अभियान को लेकर जो उत्साह दिख रहा है, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 25 दिन के भीतर पूरे देश से राममंदिर निर्माण के लिए लगभग एक हजार करोड़ की धनराशि जमा हो चुकी है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी है।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में हर वर्ग समर्पण निधि में अपना सहयोग दे रहा है। अब तक लगभग एक हजार करोड़ की समर्पण निधि रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तीन बैंक खातों में जमा हो चुकी है। छोटे बच्चे भी गुल्लक के माध्यम से समर्पण निधि रामलला को अर्पित कर रहे हैं तो मजदूर, भिखारी, ठेला-खोमचा, रिक्शा चालक भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार राममंदिर के लिए सहयोग कर रहे हैं। पूरब से लेकर पश्चिम, उत्तर से लेकर दक्षिण सभी दिशाओं से हर जाति, मजहब, पंथ के लोग राममंदिर के लिए दान दे रहे हैं।

जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि राम सब में हैं, राम सबके हैं, राम जन-जन के हैं…। देश में एक लाख पचास हजार टोलियां संग्रह कर रही हैं। 35 हजार कार्यकर्ता बैंक में समर्पण राशि डिपॉजिट कर रहे हैं। 13 करोड़ से ज्यादा 10 रुपये 100 रुपये व 1000 के कूपन रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से छापे गए थे, लेकिन कई राज्यों से जो सूचनाएं आ रही हैं उसमें यह कूपन समाप्त होने लगे हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट नए सिरे से कूपन छपवाने में लगा है।

यही नहीं दक्षिण भारत में मुंबई और हैदराबाद में समर्पण निधि के कूपन छपाए गए हैं। मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड जैसे राज्यों से समर्पण राशि मिल रही है। देश के हर राज्य में हर वर्ग रामलला के मंदिर में अपना सहयोग करने के लिए आतुर है। 27 फरवरी के बाद समर्पण निधि अभियान समाप्त हो जाएगा और कोई भी कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण के लिए कूपन लेकर किसी के घर नहीं जाएगा। जिनको भी सहयोग करना होगा वह ट्रस्ट कार्यालय या रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जारी भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट में राम मंदिर के लिए सहयोग कर सकता है।

राममंदिर निर्माण के लिए रामजन्मभूमि परिसर में नींव खोदाई का काम चल रहा है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इंजीनियरों की टीम के साथ बुधवार को नींव खोदाई का कार्य देखा। उन्होंने इसके साथ ही रामजन्मभूमि न्यास कार्यशाला में राममंदिर निर्माण के लिए पत्थरों को लेकर इंजीनियरों से चर्चा भी की।

बाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राममंदिर निर्माण के लिए अब तक छह मीटर खोदाई हो चुकी है। जिस लेवल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा की थी, उस लेबल पर करीब 18 फीट नीचे का मलवा हटाया जा चुका है। चार सौ फीट पश्चिम से पूरब दिशा की ओर, 250 फीट उत्तर से दक्षिण की ओर नींव खोदने का काम चल रहा है। राममंदिर की नींव में करीब 4 लाख घनफुट पत्थर लगेंगे। आवश्यक पत्थर शीघ्र अयोध्या आना शुरू हो जाएंगे। इस मौके पर चंपत राय के साथ निखिल सोमपुरा के साथ ट्रस्ट के सदस्य व एलएंडटी के इंजीनियर भी मौजूद रहे।

निधि समर्पण अभियान ने साबित कर दिया है कि राम जन-जन के मन में हैं। अभी तक महज 25 दिनों में समर्पण निधि की राशि करीब एक हजार करोड़ रुपये पहुंच गई है। 27 फरवरी तक समर्पण निधि अभियान पूरे देश में चलेगा। जितनी कल्पना थी उससे ज्यादा लोगों का सहयोग राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि के रूप में प्राप्त हुआ है।- चंपत राय, महासचिव श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com