क्या आप जानते है कि चीन में एक ऐसी टनल मौजूद है जिसे दुनियां की सब से खतरनाक टनल माना जाता है. यह टनल चीन की तैहांग पहाड़ियों को बीच से तोड़कर बनाई गई है. इसे गुओलियांग टनल के नाम से जाना जाता है. हालांकि कुछ लोग इसे क्लिफ कॉरिडोर भी कहते है.
इस टनल की लम्बाई 1,200 मीटर है. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह टनल बनाने में सिर्फ 13 मेहनती लोगो का हाथ था. इसे सन 1972 में बनाया गया था. इस टनल का आकर्षण है यहाँ मौजूद 30 अलग अलग खिड़कियां. इस टनल को लोगो के लिए 1 मई 1977 को खोला गया था.
इस टनल की एक विशेषता यह भी है कि यह दुनिया की दस सबसे खड़ी (ऊंचाई की ओर बढ़ती) सड़कों में से एक है. इस खतरनाक टनल के दर्शन के लिए आपको चीन के हेनान प्रांत के ‘गुओ लियान कुन’ गांव में जाना होगा.