#MeToo कैंपेन के तहत मशहूर प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने कवि, गीतकार और लेखक वैरामुथु पर गंभीर आरोप लगाए थे. सैक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज उठाने की सिंगर को बड़ी सजा मिल रही है. उन्हें पिछले 5 महीने से कोई काम नहीं मिला है. चिन्मयी ने वैरामुथु के अलावा डबिंग यूनियन के अध्यक्ष राधा रवि को भी कठघरे में खड़ा किया था. वैरामुथु के खिलाफ सिंगर ने शिकायत दर्ज कराई दी. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी.
28 फरवरी को उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ”मैंने मिस्टर वैरामुथु के खिलाफ राष्ट्रीय महिला परिषद के साथ एक औपचारिक शिकायत दर्ज की है. अभी मेरे पास सिर्फ ये ही एकमात्र कानूनी मार्ग है. मैं NCW @Manekagandhibjp की मदद के इंतजार में हूं कि वे मेरी शिकायत को अंजाम कर लेकर जाए.@PMOIndia.” बता दें, वैरामुथु पर करीब 8 महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के तहत आरोप लगाए हैं.
चिन्मयी ने वैरामुथु पर आरोप लगाते हुए कहा था- ”हम स्विट्जरलैंड गए थे. हमने परफॉर्म किया. सब चले गए, लेकिन मेरी मां और मुझे रुकने को कहा गया. आयोजकों ने मुझे वैरामुथु सर के पास होटल में विजिट करने को कहा. मैंने कहा क्यों? तो जवाब मिला कॉ-ओपरेट. मैंने मना कर दिया. हमने भारत वापस भेजने को कहा. उन्होंने कहा- आपका कोई करियर नहीं है.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal