झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 17 जुलाई को 12वीं के नतीजे घोषित किए थे, जिसमें इस साल साइंस में 58.99%, आर्ट्स में 82.53% और कॉमर्स में 77.37% छात्र पास हुए हैं.

वहीं इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में नंदिता हरिपाल ने पहला स्थान हासिल कर अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.
बता दें, नंदिता एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. पिता दर्जी हैं और मां घरों में काम करती है. नंदिता ने न्यूज एजेंसी को बताया वह भविष्य में एक पत्रकार बनना चाहती हैं.
नंदिता ने कहा, “जब मैंने खबर सुनी तो मैं हैरान रह गई. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं राज्य की परीक्षा में टॉप करूंगी. बता दें, वह जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्रा हैं.”
नंदिता ने बताया, “मैंने नियमित रूप से कक्षाओं में हिस्सा लिया, कभी भी एक भी क्लास नहीं छोड़ी. इसी के साथ मैंने एक टाइम टेबल बनाया और उसे पूरे दिल से फॉलो किया. इसके अलावा, मैंने एक कोचिंग क्लास भी अटेंड की.”
“मैं भविष्य में एक पत्रकार बनना चाहती हूं. मेरे माता-पिता हमेशा से हमारी पढ़ाई के समर्थक रहे हैं. मेरे परिवार के पास मुझे पढ़ाने के लिए इतने पैसे नहीं हैं, लेकिन उन्होंने पैसों की कमी के कारण मेरी पढ़ाई में बाधा नहीं आने दी.”
अपनी बेटी की सफलता के बारे में, उसके पिता राजेश हरिपाल ने कहा, “मैं उसकी पढ़ाई को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.
माता-पिता को अपने बच्चों को उनकी पढ़ाई में सहयोग देना चाहिए और उन पर दबाव नहीं डालना चाहिए. आज मुझे अपनी बेटी पर गर्व है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal