अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने शुक्रवार को अपने 30 फीसद शेयर बेच दिए। इससे उन्हें 3.5 करोड़ डॉलर (240 करोड़ रुपये) की कमाई हुई। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
नडेला ने 109.08 से 109.68 डॉलर प्रति शेयर के बीच के मूल्य पर 3.28 लाख शेयरों का सौदा किया। इससे उन्हें 3.5 करोड़ डॉलर की कमाई हुई। उनके शेयरों की बिक्री रिकॉर्ड प्राइस के करीब हुई है। माइक्रोसॉफ्ट का शेयर 25 जुलाई को 110.83 डॉलर पर बंद हुआ था जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।
कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार पर्सनल फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए शेयर बेचे हैं। वे कंपनी की सफलता के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनकी शेयरहोल्डिंग अभी भी तय स्तर से काफी ऊपर है। बाजार में एक तिहाई शेयर बेचने के बाद भी नडेला के पास 778,596 शेयर बचे हुए हैं।
पिछले साल 29 सितंबर तक उनके पास 22.8 लाख अंडरलाइंग शेयर भी थे। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ को अपनी बेसिक सैलरी का 15 गुना शेयरों के रूप में रखना पड़ता है। 2017 में नडेला की बेसिक सेलरी 14.5 लाख डॉलर (10 करोड़ रुपए) थी। कुल भत्तों समेत उन्हें पिछले साल दो करोड़ डॉलर (138 करोड़ रुपए) मिले।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal