मां-बाप के प्यार की वजह से जिंदा है ये लड़का, ऐसी बीमारी जिसमें गलती से भी सोया तो हो...

मां-बाप के प्यार की वजह से जिंदा है ये लड़का, ऐसी बीमारी जिसमें गलती से भी सोया तो हो…

 New Delhi: 17 साल के लियाम डर्बिशायर एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं जिसके कारण जैसे ही ये बिना किसी मशीनी सहायता के सोएंगे, वैसे ही इनकी मौत हो जाएगी। यह कंजेनिटल सेंट्रल हाइपोवेंटिलेशन सिंड्रोम से ग्रसित हैं।मां-बाप के प्यार की वजह से जिंदा है ये लड़का, ऐसी बीमारी जिसमें गलती से भी सोया तो हो...अभी-अभी: मोदी कैबिनेट में सीएम योगी को लगा बड़ा झटका, ये विरोधी हुआ कैबिनेट में सामिल

इस दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा इंसान जैसे ही सोता है उसका नर्वस सिस्टम सांस लेने संबंधी आदेश नहीं दे पाता जिससे नींद में ही पीड़ित की मौत हो जाती है। यानी ऐसे मरीज जब चाहें, जहां चाहें सो नहीं पाते। उन्हें मशीन की मदद लेनी ही पड़ती है ताकि जब भी वह सोएं, मशीन की मदद से उनकी सांसें चलती रहें।

 

‘बारक्रॉफ्ट’ की खबर के अनुसार डॉक्टरों ने जन्म के दौरान ही कह दिया कि छह हफ्तों के भीतर ही उसकी मौत हो जाएगी। लेकिन माता-पिता ने कहा उनके बच्चे की जीने की चाहत ही थी जिसके कारण उसने इतना लंबा सफर तय किया।  लियाम के माता-पिता किम और पीटर ने कहा कि वह हमेशा अलर्ट मोड पर रहते हैं। वह जब भी घर से बाहर जाते हैं वेबकैम की मदद से बच्चे पर नजर रखते हैं। 

 

लियाम के कमरे में केवल मेडिकल इक्विपमेंट ही नहीं, टीवी और प्लेस्टेशन सरीखे मनोरंजन के उपकरण भी रखे गए हैं। उसका एक बड़ा भाई, पांच बहनें हैं जिनके साथ वह काफी वक्त बिताता है खुलकर जिंदगी जीता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com