रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी इटली में हो चुकी है और फैंस अब तक उनकी इस परीकथा सी लवस्टोरी से बाहर नहीं निकल पाए हैं। परिवार और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने शादी की और अब बैंगलुरू और मुंबई में रिसेप्शन देने वाले हैं। वैसे तो अब इनकी कई तस्वीरें आ चुकी हैं लेकिन इनकी शादी की तस्वीरें आते ही लोग इनके दीवाने हो गए थे और तस्वीरें बहुत वायरल हुईं।
दीपवीर की शादी दो तरीके से हुई। पहले कोंकणी रिवाज से 14 नवंबर को शादी हुई, इसके बाद सिंधी रिवाज़ से इन्होंने 15 नवंबर को शादी की। कोंकणी शादी के फोटोज़ में दोनों बहुत सुंदर लग रहे हैं। इनके दूल्हा-दुल्हन की पोषाख में लुक अलग ही आ रहा था। साथ ही अब इनके रिसेप्शन में भी इनकी ड्रेसेस देखने का इंतज़ार इनके फैंस को है।
हिटमैन रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली अखिर इस अनोखी जंग में कौन बाजी मारेगा…
दीपवीर ने अपनी डिज़ाइनर ड्रेसेस के लिए सब्यासाची को चुना था। हाल ही में सब्यास्ची मुखर्जी ने खुलासा किया है कि दीपवीर की कोंकणी परंपराओं के अनुसार हुई शादी में दुल्हन की साड़ी उनकी मां उजाला पादुकोण ने गिफ्ट की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा करते हुए बताया कि दीपिका की मां उजाला ने उन्हें बेंगलुरु से यह साड़ी खरीदकर सब्यास्ची और उनकी टीम को दी थी। इसके बाद दीपिका ने यह साड़ी अपनी शादी में पहनी। सब्यास्ची ने उस खूबसूरत साड़ी का क्रेडिट उस स्टोर को दिया जहां से यह साड़ी खरीदी गई थी।
यह जानकारी खुद सब्यास्ची ने तब दी जब इसके बारे में उन्हें खबर मिली। वाकई यह बहुत ही खूबसूरत था। दीपवीर के शादी के बारे में एक और प्यारा खुलासा हुआ है। शादी में सातवां फेरा लेते वक्त दीपिका और उनके पापा बहुत इमोशनल हो गए थे। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। इसके बाद रणवीर ने दीपिका के पापा को गले से लगाया और उनसे वादा किया वे दीपिका को हमेशा खुश रखेंगे। इस प्यारे से लम्हें को वहां मौजूद लोगों ने बहुत एंजॉय किया होगा। दीपवीर की शादी बिना किसी शक के इस साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal