पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। टेस्ट टीम में वापसी करने वाले केएल राहुल को इस मौके का फायदा उठाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वह बेहद भाग्यशाली हैं जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम में जगह मिली।
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने वाले राहुल ने अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी की है। शानदार लय में चल रहे राहुल लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर चल रहे हैं। इस सीजन में वह एक शतक और 5 अर्धशतक बनाए हैं। 12 मैचों में उनके नाम 595 रन हैं।
ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर- गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में राहुल का नाम है। इस पर मांजरेकर ने कहा, यह एक खराब उदाहरण बनाया जा रहा है, टेस्ट टीम के लिए खिलाड़ी का चयन आइपीएल के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। आप एक खराब उदाहरण सेट करते हैं जब आइपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में चयन करते हैं। खासकर तब जबकि खिलाड़ी का पिछला कुछ टेस्ट मैच अच्छा नहीं रहा है। वो खिलाड़ी सफल होता है या असफल यह बाते मायने नहीं रखती है। इस तरह के चयन से रणजी में खेलने वाले खिलाड़ियों का मनोबल टूटता है।
वेस्टइंडीज सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद उनको टेस्ट टीम से बाहर किया गया था। चार पारियों में कुल मिलाकर राहुल ने 101 रन ही बनाए थे। यहां तक कि न्यूजीलैंड के दौरे पर गई इंडिया ए टीम में भी उनका चयन नही किया गया था।
केएल राहुल ने पिछली 5 टेस्ट सीरीज -साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ औसत प्रदर्शन किया। मैं कहना चाहूंगा वो बेहद भाग्यशाली हैं कि आइपीएल में किए प्रदर्शन के आधार पर उनको टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया। अब उसकी उम्मीद करनी चाहिए कि वह इस मौके को ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएंगे। उनको मेरी तरफ से शुभकामनाएं