महेंद्र सिंह धौनी की पारी को लेकर कप्तान विराट कोहली ने कहा ऐसा…

विश्व कप में अब तक अजेय रही भारतीय टीम को रविवार को पहली बार हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए मैच में भारतीय टीम को 31 रनों से हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बनाए। इसका पीछा करने में भारतीय टीम नाकाम रही। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली इस हार से निराश नजर आए। उन्होंने हार के बाद सुधार की बात की और धौनी की बल्लेबाजी को लेकर भी चिंता जताई।

धौनी की पारी को लेकर कोहली ने कहा, ‘उन्होंने काफी कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। हम सब बैठकर मूल्यांकन करेंगे और अगले मैच में वापसी करेंगे।’ हालांकि, कोहली ने धौनी का बचाव भी किया और इंग्लैंड की गेंदबाजी को भी हार का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘हम बल्ले से तेजी रन बनाने में नाकाम रहे। इंग्लैंड की बॉलिंग भी शानदार रही। सब टीमें एक मैच हारी हैं। कोई हारना नहीं चाहता, लेकिन आपको सामने वाले के अच्छे प्रदर्शन को स्वीकार करना होता है। एक क्रिकेटर के तौर पर यह हमारे लिए निराशाजनक है, लेकिन ड्रेसिंग रूम में माहौल पहले जैसा ही है।

एक तरफ की छोटी बाउंड्री को देखते हुए टॉस काफी महत्वपूर्ण था। शायद एक तरफ की बाउंड्री 59 मीटर की और दूसरी तरफ की 82 मीटर की थी। मुझे लगता है कि वे एक समय 360 रनों की तरफ जा रहे थे। हमने उन्हें कम स्कोर पर रोका। इस जीत के साथ इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी-सी आसान हो गई। अगले मैच उन्हें न्यूजीलैंड को हराना है और अपनी जगह फिक्स करनी है। पाकिस्तान के लिए अब भी मौका है। अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच बड़े मार्जिन से जीतती है, तो रनरेट के आधार पर सेमीफाइनल पर पहुंच जाना चाहिए।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com