महेंद्रगढ़ में कोहरे का कहर देखने को मिला है। कोहरे के कारण नेशनल हाईवे 152 डी पर एक गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। गाड़ी में पांच युवक सवार थे। बाकी चार युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
महेंद्रगढ़ में नेशनल हाईवे 152डी पर कोहरे के कारण गाड़ी डिवाडर से टकरा गई। जिसके कारण दर्दनाक हादसा हो गया, इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह श्रद्धालु रोहतक से खाटूश्याम के लिए जा रहे थे।
शुक्रवार रात 11 बजे जब श्रद्धालुओं की बलेनो गाड़ी बुचावास टोल से नारनौल की ओर से दो किलोमीटर पहुंची तो घने कोहरे के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी में पांच युवा सवार थे। हादसे में गंभीर रूप से घायलों को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने 26 वर्षीय विवेक नेहरा निवासी सुंदरपुर रोहतक को मृत घोषित कर दिया। जबकि 21 वर्षीय उमेश, 19 वर्षीय सौरव 21 वर्षीय प्रदीप निवासी रोहतक को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal