ऑस्ट्रेलिया ने महिला वर्ल्ड टी-20 फाइनल में भारतीय टीम को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया और चैंपियन बनी। रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में अपना छठा फाइनल खेल रही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हर क्षेत्र में मात दी।
मेग लैनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार फाइनल खेल रही भारतीय टीम पर पूरी तरह से हावी रही और बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जहां सर्वाधिक पांच बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड बनाया वहीं टीम को इनाम के रूप में भी करोड़ों रुपये की राशि मिली।
साल 2018 की तुलना में इस बार इनामी राशि में पांच गुणा बढ़ोतरी की गई थी। ऐसे में खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को सात करोड़, 40 हजार रुपये (एक मिलियन डॉलर) मिले। वहीं उप-विजेता रही भारतीय टीम को भी तीन करोड़ 70 हजार रुपये की इनाम राशि दी गई।
इनके अलावा उन सभी टीमों को भी इनामी राशि दी गई है जिन्होंने इस बार के वर्ल्ड कप में भाग लिया था। दरअसल आईसीसी ने पिछले साल ही महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ल्ड कप के लिए इनामी राशि बढ़ाने का फैसला किया था।