इन दिनों सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुंबई का एक काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज है जिसमे महिला की हैवानियत सामने आई है. इस वीडियो में लिफ्ट में एक महिला चार साल की बच्ची को बेरहमी से मारने-पीटने हुए नजर आ रही हैं.
जिसमे भी ये वायरल वीडियो देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. इस पीड़ित बच्ची के परिजनों का आरोप है कि, ‘जालिम महिला ने जादू-टोना करते हुए बच्ची को पीटा है.’ सूत्रों की माने तो ये वीडियो मुंबई के सबर्बन ट्रॉमबे की एक बिल्डिंग की लिफ्ट का है जिसमे एक महिला ने चार साल की बच्ची की बेरहमी से पिटाई की है. वीडियो में आप देख सकते हैं, ‘सबसे पहले महिला बच्ची को लिफ्ट के अंदर लेकर आती है और फिर गेट बंद कर मासूम को बेरहमी से पीटती है. इस मारपीट के दौरान ही महिला को याद आता है कि लिफ्ट में सीसीटीवी लगा हुआ है तो उसके बाद महिला ने पता नहीं क्या किया कि सीसीटीवी फुटेज भी कुछ सेकेंड के लिए ब्लैक हो जाता है.’
सुनने में तो ये आया है कि लिफ्ट के अंदर महिला बच्ची के साथ कोई जादू टोना कर रही थी. महिला ने बच्ची को कभी हाथ तो कभी पैर से मारा. लेकिन हैवानियत की हदें तो तब पार हो गई जब मासूम के नीचे गिरने के बाद महिला उसके शरीर पर बैठ जाती है और कुछ बड़बड़ाने लगती है. इसके बाद बच्ची की चीख सुनकर परिजन लिफ्ट का दरवाजा पीटने लगते हैं और काफी देर कोशिश करने के बाद बच्ची को बचाया जा सका. इस महिला का नाम रिजवाना बेगम है और इसे मारने और किडनेपिंग करने की कोशिश के तहत आईपीसी की धारा 394 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.