प्यार एक अजीब चीज है जिसमे लोग मरने-मरने को उतारू हो जाते है। लड़कियां अपने हाथ की नसें तक काट लेती है। ऐसा ही एक मामला में सामने आया है उत्तर प्रदेश में हाथ में चाकू लेकर थाने पहुंची एक युवती अपने प्रेमी के साथ निकाह करने की जिद पर अड़ गई। युवती ने कहा कि शादी कराओ नहीं तो हाथ की नस काटकर अपनी जान दे दूंगी।

सकते में आया थाना स्टाफ:
एक फिर आनन-फानन में पुलिस ने दोनों पक्ष के जिम्मेदार लोगों को थाने बुलाया। समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शादी के लिए तैयार किया। सीओ की उपस्थिति में रात में तक़रीबन एक बजे दोनों का निकाह करा दिया गया।
क्या था मामला:
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोहल्ला भबबलपुरी की रहने वाली राबिया का अपने ही पड़ोस के कारी मुकिमुर रहमान से तक़रीबन दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक युवती के परिजनों को लगी तो वह आपत्ति उठाने लगे थे। उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता तय कर दिया था, किन्तु वह तैयार नहीं हुई। युवती शनिवार की शाम सात बजे हाथ में चाकू लिए पुलिस थाने पहुंची और कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों से बोली कि मेरा निकाह मेरे प्रेमी से करा दो, नहीं तो मैं अपने हाथ की नस को काट कर जान दे दूँगी।
रात में 1 बजे खुलवाई मस्जिद:
पुलिस ने युवती के प्रेमी कारी मुकिमुर रहमान को भी थाने बुला लिया। युवक ने राबिया से प्रेम संबंध को स्वीकार कर लिया और निकाह करने को हामी भर दी। इस पर पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी कोतवाली बुला लिया। रात में 12 बजे तक थाने में दोनों परिवार के लोगों में बातचीत चली। इसके बाद युवती के परिवार वाले भी निकाह के लिए मान गए। लिखित रूप में समझौता होने के बाद मौलवी खालिक ने थाने के सामने वाली मस्जिद में रात को एक बजे दोनों का निकाह करा दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal