हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के एक गांव का है। जहां शांति भाडू नाम की एक महिला ने अखबारों और किताबों की रद्दी कबाड़ खरीदने वाले दो युवकों को बेच दी। महिला को तब यह नहीं पता था कि उसने रद्दी के साथ कितनी महत्वपूर्ण चीज उन युवकों को सौंप दी है। लेकिन अगले दिन जब दोनों युवक उसके सामने आकर खड़े हो गए और एक लाख रुपये की नकदी उसके हाथ में थमाई तो महिला के होश उड़ गए। युवकों ने बताया कि शांति ने गलती से रद्दी के साथ उन्हें यह एक लाख रुपये की नकदी भी दे दी थी। सुरेन्द्र और शंकर वर्मा नाम के दोनों भाइयों की ईमानदारी देख महिला शांति और उनके पति किशोर ही नहीं पूरे गांव के लोग अचंभे में पड़ गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal