शोध में ये पता चला है कि भारत में उन महिलाओं की संख्या बहुत कम है जिन्होंने ऑर्गेजम एक्पीरियंस किया हो. कई तो इसके बारे में जानती तक नहीं हैं. इस वजह से उनका सैटिस्फैक्शन लेवल काफी कम है. ऐसा माना गया है कि महिलाओं को आसानी से सेक्स ऑर्गज़्म हसील नहीं होता है जिससे वो सटिस्फाय नहीं हो पाती. अगर आप अपनी फीमेल पार्टनर के लिए सेक्शुअल एक्सपीरियंस को बेस्ट बनाना चाहते हैं तो उन्हें ऑर्गेजम फील करने में मदद करें. कुछ टिप्स हैं जिनकी मदद से आप उन्हें सटिस्फाय कर सकते हैं.
* सेक्शुअल ऐक्टिविटी में फोरप्ले बहुत अहम रोल प्ले करता है. खासतौर से यह महिलाओं को उत्तेजित करने के साथ ही उनके वजाइना को रिलैक्स करता है, जो ऑर्गेजम में काफी हेल्पफुल है.
* फोरप्ले के दौरान क्लिटरिस प्ले पर ध्यान दें. महिलाओं के ऑर्गेजम में क्लिटरिस इंपॉर्टेंट रोल निभाता है.
* सेक्स के दौरान बात करने को कई कपल्स काफी अनकंफर्टेबल मानते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आप एक-दूसरे की पसंद की सेक्स पोजिशन के बारे में जान सकेंगे. ज्यादा और परफेक्ट प्लेजर एक्सपीरियंस महिला पार्टनर को ऑर्गेजम तक ले जाएगा