अदालत के कठघरे तक चोरी का एक अनोखा मामला पहुँच गया है जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। दरहसल, मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना के नरमाडीह गांव में रहने वाली एक महिला जैलश देवी ने मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में अपने घर से चार ‘भूतों की चोरी’ होने की शिकायत दर्ज करवाई है और आरोप अपने पड़ोसी पर लगाया है। यही नहीं कोर्ट ने मामले को स्वीकार भी कर लिया है। जैलस देवी ने बताया कि शांति देवी के पति ने उसकी ‘शांति’ को चुरा लिया है, यानी उसके चार ‘भूतों की चोरी’ कर ली है। दरअसल बालों में जटा धारण करने वाली जैलश देवी सब्जी बेचती हैं। इनका दावा है कि इनके पास चार-चार भूत हैं, जिन्हें यह अपने शरीर में धारण करती हैं। वक्त और जरूरत पर वह उन भूतों को खिलाती भी हैं, लेकिन गड़बड़ तब हो गयी जब जैलश के चारों के चारों भूत दुर्गा पूजा के समय अचानक गायब हो गए। जैलश देवी की मानें तो पड़ोसी शांति देवी के पति नंदलाल साहनी ने इनके भूतों की चोरी कर ली। बकौल जैलश देवी दूर्गा पूजा के समय जब वह अपने भूतों और देवियों की पूजा कर रही थी, तभी नंदलाल सहनी मदद के बहाने आया और उसे बेहोश कर के उनका पूरा माल (भूत) साफ कर दिया।
इस मामले में आरोपी नंदलाल की पत्नि शांति देवी नें भी माना कि जैलश देवी के पास भूत हैं। जैलश ने अपने सभी भूत अपनी बहू को दे दिया है और बेवजह उसके पति पर आरोप लगा रही है। गौरतलब है कि इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसके लिए हथौड़ी थाने में कांड संख्या 246/18 दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई भी की। करीब तीन महीने से मुकदमा चला। याचिकाकर्ता जैलश देवी ने कहा कि अब उसके पास चारों भूत वापस आ गए हैं। इसलिए कोर्ट में केस पर समझौता करने आई हैं।
अकेलापन मिटाने के लिए शख़्स ने लिया था Sex Doll का सहारा, लेकिन उसके बाद जो हुआ जानकर खुल जाएँगी आपकी आँख
बकौल शांति देवी उसका पति नंदलाल जैलश देवी की पूजा में मदद इसलिए करने गया था, क्योंकि जैलश का बेटा और बहू उस दिन गांव से बाहर था। अब जबकि जैलश देवी को भूत वापस मिल गए हैं तो सुलह के लिए दोनों तैयार हैं। इस मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता दोनों पक्षों की काउसलिंग करवाकर मिला दिया गया है और दोनो नें कोर्ट में सुलहनामा लगा दिया है।