राजधानी में महिला की हत्या कर दी गई। बेटे के घंटों दरवाजा पीटने के बाद भी नहीं खुला तो वह दीवार फांद कर अंदर दाखिल हुआ। कमरे में चारो तरफ खून बिखरा था। सारा सामान अस्त-व्यस्त था। महिला के गले पर गहरे निशान थे। यह देख बेटे की चीख निकल गई, शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। परिवारीजन ने लूट के विरोध में हत्या का शक जताया है। सीओ के मुताबिक प्रथमदृष्टया लूट की पुष्टि नहीं हुई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी करीबी ने ही वारदात को अंजाम दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal