आज हम आपको ऐसी ही एक लड़की के बारे में बताने जा रहे है जो ऑक्टोपस खाने के चक्कर में सुर्खियों में है। कहते हैं हम जिसके साथ जैसा करते हैं, एक दिन वही चीज़ हमारे साथ भी होती है। इस चीनी महिला को उसके कर्मो का फल तुरंत मिल गया। इस महिला ने ज़िंदा ऑक्टोपस खाने के चक्कर में ऑक्टोपस उसे महिला को ही खाने लगा। देखे वीडियो में पूरी सच्चाई।

चीन की यह महिला फ़ोटो शेयरिंग ऐप Kuaishou पर लाइवस्ट्रीम कर रही थी। लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान महिला ज़िंदा ऑक्टोपस खा कर दिखा रही थी, पर उसकी करनी उसी पर भारी पड़ गई और ऑक्टोपस उसे ही खाने लगा। सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो में ऑक्टोपस को महिला का चेहरा नोचते हुए देख सकते हैं, जिसके बाद महिला को ख़ुद को ऑक्टोपस से बचाने के लिये काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी।
महिला अपने चेहरे से ऑक्टोपस को हटाते की कोशिश करते हुए हुए दर्द से चीख रही थी। इस वीडियो में महिला ब्लॉगर को ये भी कहते हुए सुना जा सकता है कि ये बहुत ही दर्दनाक है। मैं ख़ुद को इससे नहीं छुड़ा पा रही हूं और मेरा चेहरा ख़राब हो गया। अब ज़िंदा ऑक्टोपस खाने की कोशिश करेंगे तो ऐसा ही होने वाला है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal