दानीपाली के कुलतापाड़ा में सोमवार की शाम महिला कांस्टेबल रश्मिरेखा दीक्षित और उसकी बहन गितिरेखा दीक्षित पर जानलेवा हमला करने मामले में आइंठापाली पुलिस ने आरोपित सावन चक्रवर्ती उर्फ सोला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल महिला कांस्टेबल रश्मिरेखा और उसकी बहन गितिरेखा का इलाज बुर्ला स्थित मेडिकल हॉस्पिटल में चल रहा है और दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बतायी गई है।

अइंठापाली थानाधिकारी ¨चतामणि प्रधान के अनुसार, पुलिस ने मकान के पास की झाड़ियों से खून लगी उस भुजाली को भी जब्त कर लिया है जिससे दीक्षित बहनों पर आरोपी सपन ने हमला किया था। पुलिस के अनुसार महिला कांस्टेबल रश्मिरेखा अपनी बहन गितिरेखा, मां नलिनीकांत और बच्चों के साथ आरोपित सपन के मकान में किराएदार के रूप में रहती है। सोमवार की शाम जब रश्मिरेखा का पति राजकिशोर प्रधान घर पर नहीं था तभी आरोपी सपन जबरन उनके मकान में घुसा और किसी बात को लेकर हुई बहस के बाद रश्मिरेखा पर भुजाली से हमला कर दिया। यह देख गितिरेखा जब उसे बचाने पहुंची तो सपन ने उस पर भी हमला कर फरार हो गया। जिसे कुछ देर बाद पकड़ लिया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal