भारत में महिला उद्यमियों के लिए सामुदायिक अनुभव को बढ़ाने के प्रयास में, ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट और नीति आयोग महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म (WEP) का नया संस्करण लॉन्च करने के लिए एक साथ आए हैं। यह प्लेटफॉर्म एक एकीकृत पोर्टल है, जो देश के विभिन्न हिस्सों से महिलाओं को उनकी उद्यमी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए एक साथ लाता है।

महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म के नए संस्करण में फिक्की- एफएलओ के ‘ग्रेटर 50 फीसद मिशन के सशक्तिकरण’ के तहत समर्पित आनलाइन सिस्टम के जरिये संबंधित क्षेत्र की समस्या को लेकर विशिष्ट ज्ञान के साथ महिलाओं को सलाह देने के लिए एक अतिरिक्त सुविधा भी शामिल की गयी है। इस तरह WEP की मदद से महिला उद्यमियों काफी फायदा होगा।
इस प्लेटफॉर्म का विचार पहली बार नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत द्वारा रखा गया था, जिन्होंने साल 2017 में हैदराबाद में आयोजित हुए 8 वें वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में एक महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म की स्थापना की घोषणा की थी। यह ‘वुमन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल’ की थीम पर आधारित था।
महिला उद्यमिता मंच का उद्देश्य उन महिलाओं उद्यमियों को साथ लाना है, जिनके पास कारोबार स्थापित करने का अनुभव है और जो नए कारोबारों की स्थापना के लिए कई तरह की जानकारियां प्राप्त करना चाहती हैं।
देखा गया है कि महिला उद्यमियों को अपने काम और परिवार के बीच सामंजस्य बनाने में अक्सर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा नेटवर्किंग की समस्या के चलते महिलाएं पर्याप्त अनुभव होने के बावजूद विशेष स्थान प्राप्त नहीं कर पाती हैं। वहीं, जब महिलाएं एक साथ आती हैं या समुदायों का निर्माण करती हैं, तो वे अपने रास्ते में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal