सेक्स का मजा तभी है जब दोनों को सैटिस्फैक्शन मिले. अगर आप भी अपनी पार्टनर को खुश करना चाहते हैं तो सेक्स में कुछ नया आजमाएं. ये पांच ऐसी पोजीशन हैं जिन्हें कोई लड़की मना नहीं कर सकती क्योंकि ऐसा करते वक्त उसे दोगुना मजा आता है. 1100 से भी ज्यादा महिलाओं से पूछा गया कि उन्हें कौन सी सेक्स पोजीशन पसंद हैं तो उनका यही जवाब था.
सबसे पहली पोजीशन है फेस ऑफ. जिसमें आप अपनी पार्टनर को अपनी गोद में बिठा कर सेक्स करते हैं. दोनों का चेहरा एक दूसरे की तरफ होता है. 48% महिलाओं ने इसे ही नंबर वन बताया. महिलाओं को ये इसलिए अच्छी लगती है क्योंकि इसमें उन्हें ज्यादा जोर महसूस होता है.
32% महिलाओं ने जी-विज सेक्स पोजीशन को पसंद किया. उन्हें ये पोजीशन इसलिए पसंद होती है क्योंकि जब वो पैर उठाए होती है तो वजाइना की जगह पतली हो जाती है. इसलिए जब पेनिस अंदर जाता है तो ज्यादा आसानी से उसके जी-स्पॉट पर लगता है.