हाल ही एक हजार महिलाओं पर एक सर्वे किया गया, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की गई कि महिलाएं अपने बारे में क्या सोचती हैं…
32 फीसदी महिलाओं ने महसूस किया कि उनका अपने कॅरियर पर कोई नियंत्रण नहीं है और अगर है भी तो बहुत थोड़ा।
39 फीसदी महिलाओं का मानना है कि जो पैसा वो कमाती हैं या फिर कमाने में सक्षम हैं, उस पर उनका कोई हक नहीं है।
50 फीसदी महिलाओं का मानना है कि वे भी अपने पार्टनर की तरह या उससे ज्यादा महत्वाकांक्षी हैं और कॅरियर में आगे बढऩा चाहती हैं।
22 फीसदी का मानना है कि अगर एक स्त्री के पास नौकरी, परिवार और सामाजिक जीवन है तो उसके पास सब कुछ है। 32 फीसदी महिलाएं ही यह मानती हैं कि 26 से 35 साल की उम्र में महिलाएं सबसे खूबसूरत होती हैं,
39 फीसदी के मुताबिक यह कॅरियर बनाने की उम्र है। 55 फीसदी ने कहा कि नई पीढ़ी को कॅरियर बनाने पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए और 18 फीसदी ने ही उन्हें शादी करने की सलाह दी।