1. महिलाएं घर के बाहर गली में झाड़ू मारते वक़्त इतनी सटीकता से अपने और पडोसी कि…
सीमा मापती है कि इंटरनेशनल बॉर्डर वाले भी शरमा जाये.
![]()
2. एक मुर्गी के बच्चे ने अपनी माँ से पूछा ?
“माँ… इंसान पैदा होते ही अपना नाम
रख लेते है…
हमलोग अपना नाम क्यों नहीं रखते…”
.
माँ ने कहाँ : “बेटा, अपनी बिरादरी में
नाम
मरने के बाद रखा जाता है !!!”
चिकेन टिक्का, चिकेन चिली,
चिकेन तंदूरी, चिकेन मलाई,
चिकेन कढ़ाई.. etc.
3. मारवाड़ी की पत्नी, “म्हने लागे म्हारी छोरी को अफेयर चालु है”
पति : वो क्यूँ?
पत्नी : “पॉकेट मनी” कोनी माँगे आजकल.
पति : हे भगवान, इं को मतलब लड़को मारवाड़ी कोनी है.
4. लड़की :
बादल गरजे तो, तेरी याद आती है,
सावन आने से, तेरी याद आती है,
बारिश की बुंदों में, तेरी याद आती है,
लड़का : पता है पता है तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है लौटा दुंगा, मर मत….
5. बीवी मंदिर गयी और मन्नत का धागा बाँधने के लिए हाथ उठाये…
फिर कुछ सोचकर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिये.
पति : ये क्या ? मन्नत नही मॉंगी ?
पत्नी : माँगने ही लगी थी कि ईश्वर आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे….
फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊँ.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal