केले का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। केला काफी गुणों से भरपूर होता है, केले खाने के जितने फायदे हैं उतने ही लगाने के फायदे भी तो आज हम आपको बतायेगें कि कैसे आप केले से अपने चेहरे को चमकता दमकता बना सकते हैं तो देर किस बात कि है चलिए जानते हैं।
इस तरह करें केले का सेवन:
# अगर आपकी स्किन भी रुखी बेजीन है तो रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर मैश किये हुए केले को लगाकर सोयें, सुबह उठकर ठंडे पानी से धो दें ऐसा करने से आपके चेहरे में अलग सी चमक आती है।
# केले को मैश कर लें इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर इस पैक को 20 मिनट के लिए लगा रहने दें, जब ये पैक सूख जाये तो हल्के गुनगने पानी से चेहरे को धो लें, जल्द आपके चेहरे के डार्क स्पोटस दूर होने लगेंगे।
#अगर आप नैचुरल स्क्रब करना चाहते हैं तो आप बनाना स्क्रब का यूज कर सकती हैं, इस स्क्रब से आपके चेहरे के डैड सेल्स दूर होते हैं
महिलाओं के लिए खतरे की घंटी बन रहे हैं कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स, जानकर उड़ जायेंगे होश
# अवोकेडो और बनाना को मैश करें फिर 20 मिनट तक के लिए इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दें उसके बाद ठंडे पानी से धो लें ऐसा करने से आपके चेहरे कि झुर्रियां कुछ ही दिनों में गायब हो जायेगीं।