महाशिवरात्रि व्रत 2018: जानिए महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

महाशिवरात्रि व्रत 2018: जानिए महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

महाशिवरात्रि व्रत प्रत्येक महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को किया जाता है मगर फाल्गुन मास को जो चतुर्दशी पड़ती है, उसकी अर्द्धरात्रि को ‘महाशिवरात्रि’ कहा जाता है। महाशिवरात्रि  की चतुर्दशी मंगलवार 13 फरवरी की रात 10:23 बजे से लग रही है पर महाशिवरात्रि उदया तिथि यानी 14 फरवरी को ही मनाई जाएगी। बुधवार को रात 12:17 बजे तक चतुर्दशी रहेगी। भक्त 13 फरवरी को प्रदोष व्रत और रात्रि जागरण कर सकेंगे।महाशिवरात्रि व्रत 2018: जानिए महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

13 फरवरी मंगलवार को श्री महाशिवरात्रि व्रत, मासिक शिवरात्रि व्रत, भौम प्रदोष व्रत का आगमन होगा। यह उत्तरी भारत में विशेषत: दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गोवा, केरला, राजस्थान, तमिलनाडु, हरिद्वार, सहारनपुर, आगरा, मथुरा, उज्जैन, मेरठ आदि में 13 फरवरी को और पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, आसाम, म.प्र. लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर आदि में 14 फरवरी को मनाया जाएगा।

2018 में चतुर्दशी तिथि 2 दिन 13-14 फरवरी को आ रही है। महाशिवरात्रि के पूजन का शुभ समय 13 फरवरी को आधी रात से शुरू हो जाएगा। जिसका विश्राम 14 फरवरी को प्रात: 7:30 बजे से लेकर दोपहर 03:20 तक होगा। महाशिवरात्रि पर रात्रि में चार बार शिव पूजन का विधान है। ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के बाद व्रत पारण होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com