देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। शिव के भक्त मंदिरों के बाहर लाइन में खड़े हैं। वहीं कुंभ के पहले शाही स्नान के दिन वहां भक्तों का तांता लग गया है। हरिद्वार से लेकर काशी तक या उज्जैन से लेकर गोरखपुर तक महाशिवरात्रि की धूम है।
महाशिवरात्रि के दिन जम्मू और कश्मीर में भी श्रद्धालुओं ने धूमधाम भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। आज के दिन श्रीनगर के शंकराचार्य मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा और हवन का आयोजन किया। एक शिवभक्त ने कहा कि मैंने शांति, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूजा की।
महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में पुजारियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और उनकी पूजा की।
गोरखपुर में महाशिवरात्रि के दिन शिवभक्तों ने झारखंडी महादेव मंदिर के दर्शन किए और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
महाशिवरात्रि पर महादेव की नगरी यानी काशी श्रद्धालुओं से पटी हुई है। बुधवार की देर शाम से ही काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ मंदिर के बाहर लग गई थी। शिवालयों के कपाट मंगल आरती के बाद खुले तो दर्शन करने वालों की भीड़ बढ़ती चली गई।