साईं बाबा के शिरडी ट्रस्ट ने महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार को 500 करोड़ का ब्याज मुक्त कर्ज दिया है. कर्ज की इस राशि का इस्तेमाल सिंचाई परियोजनाओं पूरी करने में होगा.
महाराष्ट्र सरकार को कई साल से अटकी निलवांडे सिंचाई परियोजना के लिए कर्ज की दरकार थी. सरकार के पास पर्याप्त राशि न होने के कारण परियोजना पूरी नहीं हो पा रही थी. कर्ज मिलने के बाद परियोजना पूरी होने की उम्मीद जगी है. इससे अहमदनगर जिले के अधिकांश तहसीलों में पेयजल की समस्या समाप्त हो जाएगी. इस जिले में पानी की काफी किल्लत रहती है. सिंचाई से लेकर पीने के पानी की भी दिक्कतें सामने आती हैं.
महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने कर्ज के लिए शिरडी ट्रस्ट से संपर्क किया था. इस ट्रस्ट के अध्यक्ष बीजेपी नेता सुरेश हवारे हैं. हवारे ने ही कर्ज जारी करने का फैसला किया है. अब तक के इतिहास में किसी सरकारी संस्थान को बिना ब्याज इतना बड़ा कर्ज नहीं दिया गया. सबसे बड़ी बात यह है कि कर्ज चुकाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के समक्ष कोई समयावधि तय नहीं की गई है.