10 जनवरी को रिलीज हुई अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ को अब महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म रिलीज के बाद से ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। इन चर्चाओं की एक बड़ी वजह फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी है।

बता दें कि फिल्म को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने को लेकर लंबे वक्त से खबरें आ रही थीं और आज उन खबरों पर मुहर भी लग गई है। वैसे महाराष्ट्र से पहले बीजेपी शासित हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। जिसके लिए अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर प्रदेश के मुखियाओं को शुक्रिया भी कहा था।बात फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर के कलेक्शन की करें तो फिल्म ने पहले दिन 15.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद वीकेंड तक फिल्म का कलेक्शन 61.75 करोड़ रुपये हो गया था। इसके साथ ही पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 118.91 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया था। वहीं बात फिल्म की कुल कमाई की करें तो अभी तक तानाजी ने 183.34 करोड रुपये की कमाई कर ली है। बता दें कि फिल्म मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे के शौर्य पर आधारित है। फिल्म में मुख्य किरदार में अजय देवगन नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। वहीं सैफ अली खान और काजोल का भी मुख्य किरदार है। काजोल फिल्म में तानाजी की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।
बात अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों की करें तो अजय देवगन ने एस एस राजामौली की मैग्नम ओपस ‘आरआरआर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा आलिया भट्ट और साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण भी नजर आएंगे। इसके साथ ही फिल्म में अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी शिरकत करते दिखेंगे। फिलहाल अजय, जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ हैदराबाद में 25 दिनों के शेड्यूल में फिल्म की शूटिंग करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal