बताया गया है कि जुलाई में पिंपरी-चिंचवड पुलिस ने भारत में अवैध तरह से घुसने और रहने के लिए दो रोहिंग्या जोड़ो को गिरफ्तार किया था। इनकी जांच में सामने आया कि इनमें से एक मुजम्मिल खान (45) ने देहू रोड क्षेत्र में 80,000 रुपये एक छोटा जमीन का प्लॉट खरीदा था और यहां सुपारी बेचने के धंधे से जुटाए गए पैसों से घर बनाने में सफल हो गया था।
महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां म्यांमार से अवैध तरीके से भारत में घुसे एक रोहिंग्या ने अपने लिए न सिर्फ जमीन खरीद ली, बल्कि अफसरों के सामने असल पहचान उजागर हुए बिना ही उसने अपने और अपने परिवार के लिए एक घर तक बना लिया। अब जांच में उसकी असलियत का खुलासा हुआ है।
बताया गया है कि जुलाई में पिंपरी-चिंचवड पुलिस ने भारत में अवैध तरह से घुसने और रहने के लिए दो रोहिंग्या जोड़ो को गिरफ्तार किया था। इनकी जांच में सामने आया कि इनमें से एक मुजम्मिल खान (45) ने देहू रोड क्षेत्र में 80,000 रुपये एक छोटा जमीन का प्लॉट खरीदा था और यहां सुपारी बेचने के धंधे से जुटाए गए पैसों से घर बनाने में सफल हो गया था।
पुलिस के मुताबिक, उसने और उसकी पत्नी ने भारतीय पासपोर्ट के साथ-साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड भी जुटा लिए थे। यह जोड़ा यहां 2013 से रह रहा था।
मुजम्मिल खान ने पुलिस को बताया कि वह 2012 में म्यांमार से अपने परिवार के साथ भागा था और बांग्लादेश के शरणार्थी कैंप में पहुंच गया था। इसके बाद पूरा परिवार अवैध तरह से सीमा पार कर पश्चिम बंगाल पहुंच गया था और यहां से पुणे आया। पुणे पहुंचने के बाद उसने सुपारी से जुड़ी कंपनी में काम शुरू किया।
इस जोड़े ने महाराष्ट्र के भिवंडी से अपने लिए आधार और पैन कार्ड भी बनवा लिए। इन लोगों ने बिना वैध दस्तावेजों के कांबले नाम की महिला से जमीन भी खरीद ली। आधिकारिक जमीन रिकॉर्ड्स में इनके लेनदेन की कोई जानकारी नहीं दर्ज हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal