महाराष्ट्र भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री उद्ध ठाकरे से मांग की कि वह अपनी पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली को रद्द कर दें और उस खर्च को मराठवाड़ा के बाढ़ पीड़ितों को दें। उपाध्ये ने आरोप लगाया कि जब ठाकरे मुख्यमंत्री थे, तब वह कार्रवाई करने में विफल रहे और घर पर बैठे रहे। उन्होंने कहा, अब अपनी गलती सुधारने का समय आ गया है।
भारी बारिश की वजह से राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ से कई लोग प्रभावित हुए हैं। अक्सर सूखे में रहने वाला मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश ने तबाही मचाई।
उद्धव ठाकरे और शिवसेना के लिए दशहरा रैली करना एक पुरानी परंपरा है। इस साल भी वह दो अक्तूबर को मुंबई के शिवाी पार्क में दशहरा रैली को संबोधित करने वाले हैं। केशव उपाध्ये ने कहा कि मराठवाड़ा में बाढ़ के कारण लोगों ने सबकुछ खो दिया है। उद्धव ठाकरे ने पहले पांच जिलों का दौरा किया और पीड़ितो के प्रति संवेदना जताई। अब कार्रवाई का समय है। उन्हें दशहरा रैली रद्द कर उस खर्च को बाढ़ पीढ़ितों के लिए खर्च करना चाहिए। इससे उनकी संवेदना का मतलब निकलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal