महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलवामा आतंकी हमले में शहादत पाने वाले राज्य के शहीदों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा के शहीदों में शामिल महाराष्ट्र के दो जवानों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए यह घोषणा की है।
बुलढाणा जिले के संजय राजपूत और नितिन राठौड़ इस आंतकी हमले में शहीद हुए हैं। इन शहीदों के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है। दोनों शहीदों के परिवार का पुनर्वास राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा। उन्होंने इन दोनों परिवारों के पुनर्वास की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा उठाए जाने की भी घोषणा की है।