अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने फिल्म पिंक में साथ काम किया है. बिग बी अक्सर तापसी के टैलेंट और एक्टिंग स्किल्स की तारीफ करते हैं. हाल ही में तापसी की अपकमिंग फिल्म मुल्क का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसमें तापसी की एक्टिंग देखकर अमिताभ उनके मुरीद हो गए हैं.
ट्विटर पर मुल्क का ट्रेलर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने उनसे एक सवाल पूछते हुए लिखा- ”आऐ कुड़िए, किन्नियां पिक्चरां करेंगी यार इक साल विच?”
बिग बी के सवाल के जवाब में तापसी ने लिखा- ”हाहाहाहा. सर आप हां करो, एक दो और करते हैं साथ में.” बताते चलें कि पिंक में साथ नजर आने के बाद तापसी और अमिताभ बच्चन सुजॉय घोष की फिल्म ‘बदला’ में भी स्क्रीन शेयर करेंगे.
फिल्म में तापसी पन्नू एक बार फिर से कोर्ट ड्रामा का हिस्सा होंगी. मगर इस बार पीड़ित महिला की जगह वो एक तेज-तर्रार वकील के रूप में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. ये 3 अगस्त को रिलीज होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal