महादेव की काशी में योग का उत्साह

दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार की सुबह काशीवासियों में योग का गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं, एनजीओ, संगठनों द्वारा योगाभ्यास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी के घाटों से लेकर शहर और गांवों तक योग की आभा देखने को मिल रही है। यहां एक लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ योग करके दुनिया को निरोग रहने का संदेश दिया। पंचगंगा घाट पर धीरज गोस्वामी ने जलयोग किया।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि योग दिवस पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में जिला प्रशासन की ओर से मुख्य आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मौजूद रहे। 

विश्वनाथ धाम में 1000 लोगों ने योग किया। इसके साथ लगभग सभी घाटों पर 25000 लोगों ने योग किया। इसके साथ 694 ग्राम पंचायतों में 6,94,400 लोग, नगर निगम के 100 पार्कों में 20000 लोगों ने योग किया।

उधर, रेलवे के वाराणसी मंडल की विभिन्न यूनिटों, कार्यालयों, आरपीएफ बैरकों, जोनल ट्रेनिंग केंद्रों, बनारस कोचिंग डिपो तथा मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर योगाभ्यास किया गया। 

लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब वाराणसी में मंडल रेल प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एवं उनके परिजनों ने योग किया।

योग दिवस के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में योगाभ्यास किया गया। विश्वविद्यालय परिसर सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, यूपी कॉलेज, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ,बीएसएनएल, डिस्कॉम आदि जगहों पर योग किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com