साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. वे लगातार कह रहे हैं कि अगर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी को हराना है तो सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ मिलकर जोर लगाना होगा. हालांकि इसी बीच संभावित महागठबंधन की महत्वपूर्ण दल तृणमूल कांग्रेस के सुर में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी की बैठक में बीजेपी के साथ कांग्रेस पर भी हमलावर दिखीं.
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी, कांग्रेस, माकपा और माओवादियों ने हाथ मिला लिया है और उन्हें हराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए भगवा दल ईवीएम से छेड़छाड़ कर रहा है.
ममता बनर्जी ने कहा, ‘मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम शुरू हो गया है. सुनिश्चित करिए की प्रक्रिया का पालन किया जाए. ईवीएम से छेड़छाड़ करना बीजेपी की आदत है. हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सतर्क रहना चाहिए और उनकी निगरानी करनी चाहिए.’
महेशताला में मई में हुए विधानसभा उपचुनावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय इस्तेमाल किए गए 30 फीसदी ईवीएम ठीक से काम नहीं कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ करती है. हर मशीन की निगरानी करनी होगी.’ महेशताला में तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की थी. ममता ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों से बड़े पैमाने पर संपर्क करने के लिए कहा.
बीजेपी को बताया चरमपंथी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी को ‘चरमपंथी संगठन’ बताया जो लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में लगी हुई है. उन्होंने चुनौती दी कि बीजेपी उनकी पार्टी पर हमला करके दिखाए. बीजेपी की आलोचक रहीं ममता ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी राज्य में वोट हिस्सा बढ़ाने के लिए ईवीएम से छेड़छाड़ कर रही है. उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियां करें क्योंकि इस पर पूरे देश की नजर है.
बीजेपी पिछड़ी जाति के हिंदुओं से भी करती है भेदभाव
तृणमूल कांग्रेस की विस्तारित कोर समिति की बैठक में उन्होंने कहा, ‘हम बीजेपी की तरह चरमपंथी संगठन नहीं हैं. वे अहंकारी और असहिष्णु हैं. वे धार्मिक रूप से पक्षपाती हैं. वे मुस्लिमों, ईसाइयों, सिखों को पसंद नहीं करते- वे हिंदुओं में भी अगड़ी जाति और पिछड़ी जाति के लोगों के बीच भेदभाव करते हैं.’
बीजेपी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ‘वे मुठभेड़ की धमकी दे रहे हैं. चूंकि वे दिल्ली में सत्ता में हैं इसलिए वे बम बरसाने की बातें करते हैं. मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि आएं और हमें छूकर दिखाएं. हम उन्हें औकात बता देंगे.’
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने टीएमसी को बताया अलोकतांत्रिक
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उनकी पार्टी लोकतंत्र में विश्वास करती है लेकिन तृणमूल कांग्रेस विश्वास नहीं करती. उन्होंने आरोप लगाए कि उसने राज्य में पंचायत चुनावों में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान नहीं होने दिए.
घोष ने मंगलवार को कहा था कि अगर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस के लोग हमला करते हैं तो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे . उन्होंने जवाबी हमले की धमकी दी थी.
बीजेपी बोली, ममता कौन होती हैं चरित्र प्रमाण पत्र देने वाली
बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तुष्टिकरण की राजनीति की चैंपियन हैं. उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति की चैंपियन हैं और उनके शासनकाल में राज्य में पूरी तरह अराजकता और अव्यवस्था है.’
उन्होंने सवाल किया कि ममता बनर्जी कौन होती हैं किसी को ‘चरित्र प्रमाण पत्र’ देने वाली. बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य के लोग अगले चुनाव में उन्हें सबक सिखाएंगे.
नकवी ने भी ममता को निशाने पर लिया
विजयवर्गीय ने कहा, ‘आक्षेप लगाने के बजाए उन्हें इस तथ्य को देखना चाहिए कि राज्य राजनीतिक हत्याओं का गढ़ बन गया है. नैतिक आधार पर उन्हें पद छोड़ देना चाहिए.’
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी आरोप लगाए कि ममता बनर्जी नीत तृणमूल ‘अराजकतावादियों का स्वर्ग’ बन गया है. उन्होंने कहा , ‘राज्य में कानून – व्यवस्था नहीं है. वहां पूरी तरह अराजकता है. इसलिए पहले अपना घर ठीक कीजिए और फिर दूसरों के बारे में बात कीजिए.’