अगर आप हरियाणा से महाकुंभ जाना चाहते हो, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल, हरियाणा के पलवल से भी प्रयागराज जाने के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है। प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम की माता ने पलवल बस अड्डे से पहली रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
29 फरवरी तक जारी रहेगी बस सेवा
हरियाणा सरकार की ओर से यह विशेष बस सेवा 29 फरवरी तक जारी रहेगी। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि 144 साल बाद आया यह शुभ अवसर हर किसी के जीवन में एक ऐतिहासिक क्षण है और ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु इसमें शामिल हो सकें। इसके लिए सरकार ने यह जरूरी कदम उठाया है। यह बस हर रोज सुबह 8 बजे पलवल से रवाना होगी।
मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर और कौशांबी होते हुए कुल 645 किलोमीटर का सफर तय कर रात 8 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। सरकार ने दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों और छोटे बच्चों के लिए भी विशेष इंतजाम किए हैं ताकि उनकी यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक हो।
कम किराए में होगी महाकुंभ की यात्रा
पलवल से प्रयागराज जाने वाली इस बस का किराया बेहद किफायती रखा गया है। श्रद्धालुओं को मात्र 890 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा, जिससे आम लोगों को भी इस सुविधा का लाभ मिल सके। भक्तों ने खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि इस सेवा से उनकी यात्रा और अधिक सुगम हो गई है। अब हर दिन सुबह 8 बजे पलवल से बस रवाना होगी, जिससे श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के प्रयागराज पहुंचकर पवित्र महाकुंभ स्नान का लाभ उठा सकेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal