सीएम योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज जिले में 279.30 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने नगर पंचायत चौक के कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया।
उन्होंने कहा कि हम नेपाल बॉर्डर के साथ-साथ एक बॉर्डर रोड का भी निर्माण करने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत महराजगंज जिले से होगी। यह मार्ग आपको महराजगंज से सीधे पीलीभीत तक लेकर चला जाएगा और उत्तराखंड के साथ जोड़ने का भी कार्य करेगा।
कहा कि हम यहां की चारों नगर पंचायतों के लिए धन आवंटित करने जा रहे हैं। इसकी व्यवस्था की जा चुकी है। अप्रैल के बाद यहां भवन निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ हो, इसके लिए प्रशासन अभी से प्रक्रिया प्रारंभ करे।
सीएम ने आगे कहा कि आजादी के बाद प्रदेश में लगभग 100 वनटांगिया गांव थे। आज हमने महराजगंज के लगभग 18 गांवों को राजस्व गांव घोषित कर जनता को मतदाता सूची में शामिल किया है। पहली बार यहां ग्राम प्रधान का चुनाव होने जा रहा है। महराजगंज के वनटांगिया गांव ने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग शुरू करने की ओर कदम बढ़ाकर मिसाल कायम की है।
उन्होंने कहा कि 16 जनपदों के लिए सरकार एक पॉलिसी लेकर आ रही है, जिसके तहत बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने जा रही है। इसमें महराजगंज जिला भी शामिल है। मैं महराजगंज जनपद के सभी नागरिकों को लगभग 280 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के अवसर पर हृदय से बधाई देता हूं। आप सभी के लिए होली पर मंगलमय शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं।
लगभग 60 करोड़ के इन 14 परियोजना का हुआ लोकार्पण
-388.67 लाख की बने ठूठीबारी-महेशपुर इंडो नेपाल बार्डर सड़क मार्ग परियोजना
– 255.57 लाख की एनएच 730एस से ठूठीबारी मार्ग का चौंड़ीकरण की परियोजना
– 1877.98 लाख की समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय भवन की परियोजना
– 120 लाख की लागत से कोट कम्हरिया की वृहद गोसंरक्षण केंद्र निर्माण परियोजना
– 449.44 लाख की सीएचसी घुघली के भवन निर्माण की परियोजना
– 602.87 लाख की गोपाला के सीएचसी भवन निर्माण की परियोजना
– 553.77 लाख की राजकीय इंटर कालेज फरेंदा भवन की परियोजना
-172.69 लाख की महामाया पॉलीटेक्निक छात्रावास की परियोजना
– 140.55 लाख की लागत वाली बड़हरा मीर पाइप पेयजल परियोजना
-280.80 लाख की लागत वाली बांसपार बेजौली पाइप पेयजल परियोजना
-288.39 लाख की लागत वाली गोनहा की पाइप पेयजल परियोजना
-356.59 लाख की लागत वाली फुलमनहां की पाइप पेयजल परियोजना
– 215.84 लाख की लागत वाली केशौली की पाइप पेयजल परियोजना
– 250.02 लाख की लागत वाली नरायनपुर की पाइप पेयजल परियोजना
मुख्यमंत्री द्वारा 220 करोड़ से अधिक धनराशि से लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एवं प्रांतीय खंड द्वारा कराए जाने वाले सड़कों व भवनों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया गया।