महबूबा मुफ्ती ने राजनाथ सिंह से कहा – सर आप रुकिए इनको मैं जवाब देती हूं !

श्रीनगर। दरअसल प्रेस कांन्‍फ्रेंस के दौरान जहां एक ओर राजनाथ सिंह ने संयम और शांति के साथ अपनी बात रखी, वहीं एक सवाल और पिछली राज्य सरकार की तुलना पर महबूबा भड़क गईं। जैसे ही एक पत्रकार ने पिछली उमर अब्दुल्ला सरकार से मौजूदा मुफ्ती सरकार की तुलना की, महबूबा ने कहा कि सर आप रुक जाइए, इनको मैं जवाब देती हूं। आप इन्हें नहीं जानते।

सीएम महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के 95 फीसदी लोग अमन चाहते हैं और बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन सिर्फ 5 फीसदी लोग अपने हितों के लिए गलत राह पर हैं। उमर सरकार के समय 2010 की एक घटना से 2016 की तुलना पर भड़की महबूबा ने कहा, ‘प्लीज पुरानी घटना से तुलना मत कीजिए।’

अक्‍सर देखा जाता है कि जम्‍मू कश्‍मीर सरकार और केंद्र सरकार के बीच ज्‍यादा बनती नहीं लेकिन कश्‍मीर में जिहाद के मसले पर जम्‍मू कश्‍मीर के सरकार पूरी तरह से मोदी सरकार के साथ आ गई। इस बात का अंदाजा कुछ ऐसे लगाया जा सकता है कि जब राजनाथ सिंह आज एक प्रेस कांन्‍फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे तभी जम्‍मू कश्‍मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सर आप रुकिए मैं जवाब देती हूं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com