मसूद अजहर की मौत की अफवाह के बीच, पाकिस्तान ने सेना के अस्पताल से उसे किया शिफ्ट

भारत के मोस्ट वांडेट आतंकियों में से एक मौलाना मसूद अजहर को लेकर बड़ी खबर है। पहले अफवाह फैलाई जा रही थी कि मसूद अजहर भारतीय वायुसेना की बालाकोट में की गई सर्जिकल स्ट्राइक में मारा गया है। मगर, जैश ने इस दावे को खारिज कर दिया। इस बीच खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि मसूद को पाकिस्तान सेना ने रावलपिंडी के अस्पताल से बहावलपुर के गोथ गनी अस्पताल में रविवार शाम करीब 7.30 बजे शिफ्ट कर दिया है।

अजहर को सेना के अस्पताल से शिफ्ट किए जाने के थोड़ी ही देर बाद जैश ने एक बयान जारी कर इमरान खान की सरकार को जमकर लताड़ लगाई। इसमें कहा गया कि भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दवाब में पाकिस्तान झुका जा रहा है। पहले मिली जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के सरगना की तबीयत खराब है। उसकी किडनी बेकार हो गई है और पाकिस्तान सेना के रावलपिंडी स्थित अस्पताल में उसका डायलिसिस हो रहा था।

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने भी कबूला था कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है, लेकिन काफी बीमार है। उसकी हालत इतनी खराब है कि उसका घर से निकलना भी मुश्किल है। बताते चलें कि पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने थी, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से मसूद एक बार फिर भारत के निशाने पर है।

भारत उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी ठहराने के लिए संयुक्त राष्ट्र में लगातार कोशिश कर रहा है। अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस सहित 50 से ज्यादा देश इस मुहिम में भारत के साथ हैं। बताया जा रहा है कि पुलवामा हमले के बाद अजहर को 10 पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस ग्रुप कमांडोज की अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है। बताते चलें कि रविवार को ही जैश ने एक बयान जारी कर कहा था कि अजहर जिंदा है और पूरी तरह स्वस्थ है। जैश ने यह भी स्वीकार किया था कि भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में उसके ट्रेनिंग कैंप में बड़ा हमला किया था, लेकिन वहां कोई क्षति नहीं हुई।

जैश ने कहा कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने इजरायल की गाइडेड मिसाइल के साथ हम पर हमला किया था। मगर, अल्लाह के फरिश्तों ने उनकी दिशा बदल दी और हमारी रक्षा की। बताते चलें कि एक अज्ञात और अपुष्ट ब्लॉक पोस्ट के जरिये रविवार के यह अफवाह फैल गई थी कि जिस रात को भारत ने बालाकोट के कैंप में हमला किया था, उस रात मसूद अजहर वहां मौजूद था। हमले में अजहर और आईएसआई के कर्नल सलीम बुरी तरह घायल हुए हैं। पोस्ट में कहा गया था कि शनिवार को अजहर की मौत हो गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com