भारत के मोस्ट वांडेट आतंकियों में से एक मौलाना मसूद अजहर को लेकर बड़ी खबर है। पहले अफवाह फैलाई जा रही थी कि मसूद अजहर भारतीय वायुसेना की बालाकोट में की गई सर्जिकल स्ट्राइक में मारा गया है। मगर, जैश ने इस दावे को खारिज कर दिया। इस बीच खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि मसूद को पाकिस्तान सेना ने रावलपिंडी के अस्पताल से बहावलपुर के गोथ गनी अस्पताल में रविवार शाम करीब 7.30 बजे शिफ्ट कर दिया है।
अजहर को सेना के अस्पताल से शिफ्ट किए जाने के थोड़ी ही देर बाद जैश ने एक बयान जारी कर इमरान खान की सरकार को जमकर लताड़ लगाई। इसमें कहा गया कि भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दवाब में पाकिस्तान झुका जा रहा है। पहले मिली जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के सरगना की तबीयत खराब है। उसकी किडनी बेकार हो गई है और पाकिस्तान सेना के रावलपिंडी स्थित अस्पताल में उसका डायलिसिस हो रहा था।
भारत उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी ठहराने के लिए संयुक्त राष्ट्र में लगातार कोशिश कर रहा है। अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस सहित 50 से ज्यादा देश इस मुहिम में भारत के साथ हैं। बताया जा रहा है कि पुलवामा हमले के बाद अजहर को 10 पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस ग्रुप कमांडोज की अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है। बताते चलें कि रविवार को ही जैश ने एक बयान जारी कर कहा था कि अजहर जिंदा है और पूरी तरह स्वस्थ है। जैश ने यह भी स्वीकार किया था कि भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में उसके ट्रेनिंग कैंप में बड़ा हमला किया था, लेकिन वहां कोई क्षति नहीं हुई।