टेलीविज़न की मशहूर अभिनेत्री अशनूर कौर तथा डेलनाज ईरानी स्टार वेब सीरीज ‘परी हूं मैं’ 18 अप्रेल से नए डिजिटल प्लेटफॉर्म WOW पर रिलीज होने जा रही है। इस वेब सीरीज के माध्यम से अशनूर और डेलनाज दोनों अपना-अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं जबकि इसे निर्देशित हिमांशु सिंह ने किया है।

वही हम आपको बता दें कि अशनूर कौर बचपन से ही टेलीविज़न सीरियल्स में अभिनय करती हुई आ रही हैं तथा अब तक कई सारे सीरियल्स तथा मूवीज में काम कर चुकी हैं। अशनूर को सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तथा ‘पटियाला बेब्स’ से खास पहचान प्राप्त हुई, जिसके कारण अब वो घर-घर में फेमस हो चुकी हैं। 16 वर्ष की हो चुकी अशनूर कौर इस वर्ष 12वीं की परीक्षा देने जा रही हैं, हांलाकि फिलहाल अभी इन परीक्षाओं को टाल दिया गया तथा अभी नई दिनांक की घोषणा नहीं की गई है किन्तु अशनूर अपनी तैयारी पूरी रखना चाहती हैं।
अशनूर कौर ने कहा हैं कि ‘मैं इस बार 12वीं के बोर्ड परीक्षा देने जा रही हूं तथा वहीं दूसरी ओर मेरा पहला वेब शो ‘परी हूं मैं’ भी रिलीज होने जा रहा है तो मैं उसके प्रमोशन में भी लगी हूं, ऐसे में कई लोगों ने मुझसे पूछा कि आप पढ़ाई तथा प्रोमोशन दोनों को कैसे मैनेज कर रही हैं तो मैं केवल इतना ही बोलना चाहती हैं कि मैं इस सिचुएशन को ठीक वैसे ही मैनेज कर रही हूं जैसे मैंने 10वीं के बोर्ड परीक्षा देते हुए सीरियल पटियाला बेब्स की शूटिंग मैनेज की थी, ठीक वैसे ही आधे दिन मैं अपने इस वेब शो के प्रमोशन को देती हूं और बाकी के आधे दिन मैं अपने बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई करती हूं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal