मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान ने मई,2017 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था.अरबाज़ इन दिनों जोर्जिया एंड्रीयानी को डेट कर रहे हैं.वहीं,तलाक के बाद मलाइका का नाम अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है.इसके बाद इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर हर जगह फैलने लगी.
अब मलाइका ने हाल ही में करीना कपूर खान के चैट शो व्हाट वुमेन वांट में तलाक के बारे में बात की है.उन्होंने ये भी बताया है कि तलाक के एक दिन पहले घर में क्या माहौल था.मलाइका ने कहा-तलाक से एक रात पहले हमारी पूरी फैमिली साथ में बैठी और मुझसे पूछा, क्या तुम श्योर हो, क्या अपने डिसीजन के प्रति तुम 100 परसेंट श्योर हो? तो मुझे लगा कि यह वह लोग हैं जो मेरी केयर करते हैं और इनका यह कहना और पूछना सही है.
मलाइका ने आगे कहा-फैमिली ने आगे मुझसे कहा कि अगर तुमने यह फैसला लेने का मन बना लिया है तो हमें तुमपर गर्व है. तुम एक मजबूत महिला हो.उनके ऐसा बोलने से मुझमें हिम्मत जागी.मलाइका ने आगे यह भी बताया कि उनका बेटा अरहान अब ज्यादा खुश और सहज है क्योंकि वह उसके पेरेंट्स को अब पहले से ज्यादा खुश देख रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal