मलाइका अरोड़ा ने किया मनीष पॉल के साथ नैन मट्टक्का पर डांस

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की आगामी फिल्म बेबी जॉन का एक गाना नैन मट्टक्का प्रशंसकों के अलावा सेलेब्स के बीच भी काफी प्रसिद्ध हो रहा है। मलाइका ने नैन मट्टक्का सॉन्ग में वरुण धवन के हुक स्टेप्स को फॉलो किया। इस दौरान मलाइका का साथ मनीष पॉल ने भी दिया। अब इन दोनों का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वरुण धवन और कीर्ति सुरेश हाल ही में बेबी जॉन के गाने नैन मटक्का के रिलीज होने के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज भी बेबी जॉन के गाने नैन मट्टक्का को बेहद पसंद कर रहे हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा और मनीष पॉल ने भी इस ट्रेंड को फॉलो किया और नैन मटक्का गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया।

वीडियो में हम मलाइका और मनीष को डांस करते और हुक स्टेप करते हुए देख सकते हैं। “अब होगा हल्ला क्योंकि साथ में है मल्ला, आप वरुण धवन मेरे बेबी जॉन हैं।” वरुण धवन ने फायर इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी। फैंस ने भी फायर और हार्ट इमोजी जमकर भेजे हैं। हाल ही में, सामंथा और वरुण ने भी सिटाडेल हनी बनी सक्सेस बैश के दौरान गाने पर डांस किया था।

तमन्ना भाटिया और वामिका गब्बी ने भी गाने पर डांस किया और हुक स्टेप्स को फिर से बनाया। उनका भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, तमन्ना भाटिया सफेद कपड़े पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि वामिका ने मोनोक्रोम आउटफिट चुना है। दोनों डांस कर रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं। वरुण धवन ने भी प्रतिक्रिया दी और लिखा, “तमन्ना भाटिया, वामिका ने इसे तोड़ दिया।” कीर्ति सुरेश ने प्रतिक्रिया दी, “वोहू मुझे यह कॉम्बो बहुत पसंद आया।”

वरुण ने कीर्ति सुरेश और दिलजीत दोसांझ की बीटीएस तस्वीरें भी शेयर कीं। कुछ ही समय में यह वायरल हो गई और प्रशंसकों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वरुण धवन ने तस्वीरें शेयर कर बताया कि उन्होंने गाने के लिए कैसे तैयारी की है। कैप्शन में लिखा है, “नैन मटक्का इस सेट पर पागलपन भरी ऊर्जा है। क्या आप नैन नैन मटक्का का हुक स्टेप कर रहे हैं”

मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन, जैकी श्रॉफ, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश नजर आएंगे। बेबी जॉन का साउंडट्रैक थमन एस द्वारा रचित है, जो उनकी पहली एकल हिंदी फिल्म है। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को रिलीज के लिए तैयार है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com