सेक्सी फिगर के कारण फेमस मलाइका ने कई आइटम सांग्स में काम किया है। आप सभी को बता दें कि हाल ही में उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जो एक इवेंट की है। मलाइका बीते दिनों एक इवेंट में नजर आई थी और हर बार की तरह वहां भी मलाइका डिफरेंट अवातर में नजर आईं।

उस दौरान इवेंट के लिए मलाइका ने एक बेज मिडी ड्रेस चुनी, जो उनके रेगुलर स्टाइल से काफी अलग थी और इसी के साथ इस स्ट्रेपी ड्रेस में लेस डिटेलिंग की गई थी। वहीं इस दौरान सबका ध्यान उनके छोटे हैंड बैग पर गया जो बहुत बेहतरीन था।
अपनी खूबसूरत ड्रेस के साथ उन्होंने Chole ब्रान्ड का एक ब्रैसलेट बैग लिया था और इस बैग की कीमत जानकर सभी के होश उड़ गए। हाल ही में मलाइका के बैग की कीमत सामने आई है जो चौकाने वाली है। उनके बैग की कीमत 1, 23,000 रुपए है और अगर बात करें वर्क फ्रंट की तो मलाइका काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वे इवेंट्स और टीवी शोज में जज के रूप में नजर आती रहती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal