मर्दों के लिए बेहद फायदेमंद है टमाटर, फायदे जानकर चौका जायेंगे आप

टमाटर केवल आपकी सब्जी का स्वाद ही नहीं बढ़ता बल्कि सेहत काे भी कई फायदे पहुंचाता है। खासकर पुरूषाें की सेहत काे, एक नई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि आहार में एक से दो टमाटर खाना पुरूषाें में स्पर्म कांउट की बढ़ाेत्तरी करता है।

रिसर्च से पता चला है कि लाइकोपीन (लाइकोपीन की वजह से ही टमाटर का रंग लाल होता है) स्पर्म काउंट को 70 फीसदी तक बढ़ा सकता है। इस आविष्कार से अब उन पुरुषों की मदद हो पाएगी जो पिता नहीं बन पा रहे हैं।

इनफर्टाइल पुरुषों की मदद करने वाला एक बड़ा ग्रुप अब एक सर्वे कर यह देखना चाहता है कि क्या पुरुषों को ज्यादा मात्रा में लाइकोपीन देने से उनके पिता बनने की संभावना में बढ़ोतरी होती है या नहीं।

ब्रिटेन के इनफर्टाइल नेटवर्क के प्रवक्ता केरेन वेनेस के मुताबिक, ‘हम रिसर्च के परिणामों को काफी सकारात्मक रूप से ले रहे हैं। और अब हम एक अध्ययन का अवलोकन कर देखना चाहते हैं कि क्या लाइकोपीन से पुरुषों की मदद हो सकती है’।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com