रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की मरजावां ठीक-ठाक कमाई करने में कामयाब हुई है. तरण आदर्श ने मरजावां की कमाई की जानकारी देते हुए लिखा- मरजावां मास सर्किट्स में अच्छा ट्रेंड कर रही है. पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई 38 करोड़ के आसपास जा सकती है.
शुक्रवार को मरजावां ने 7.03 करोड़, शनिवार को 7.21 करोड़, रविवार को 10.18 करोड़, सोमवार को 4.15 करोड़, मंगलवार को 3.61 करोड़ कमाए. 5 दिन में मरजावां ने 32.18 करोड़ कमाए हैं.
नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ के बावजूद मरजावां अच्छा कलेक्शन कर रही है. बाला के पहले से मौजूद होने का मरजावां पर खास असर देखने को नहीं मिला है.
दोनों ही फिल्में अलग अलग जोनर की हैं. मरजावां ने पहले दिन 7.03 करोड़ के साथ खाता खोला था. इस वीकेंड मरजावां की कमाई के ग्राफ में उछाल देखने को मिल सकता है.