अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर ट्वीट किया है।
तसलीमा ने कहा, ‘ममता, मुस्लिम वोटर्स आपकी जागीर नहीं हैं। वो मेरी जागीर हैं।’ उनका यह बयान बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की बढ़ती सियासी सरगर्मी के बीच आया है। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चुनावी गोटें बिछाना शुरू कर दिया है और वह एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
तसलीमा नसरीन ने ट्वीट कर कहा, ‘ममता! मुस्लिम मतदाता आपकी जागीर नहीं हैं, वे मेरी जागीर हैं। मैं धर्मनिरपेक्षता को नष्ट करने के लिए धर्मनिरपेक्ष देश में धार्मिक राजनीति कर रही हूं। लेकिन जब भी मैं गहरी दुविधा में होती हूं, अपने आप को बचाने के लिए संविधान का सहारा ले लेती हूं।’