ममता बनर्जी पर हमला : TMC के नेता आज राज्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करेंगे

पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल हो गईं. ममता के पैर में चोट आई, जिसके बाद उन्हें रात में इलाज के लिए कोलकाता लाया गया. ममता के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. दीदी का आरोप है कि उन पर कुछ लोगों ने हमला किया, उन्हें कार में धक्का दिया और फिर जबरन दरवाजा बंद करने की कोशिश की गई.

यह घटना जिस दुकान के सामने हुई, उसके मालिक से मीडिया ने खास बातचीत की. मिठाई की दुकान के मालिक निमाई मैती ने दावा है कि भीड़ ममता बनर्जी की ओर बढ़ी थी. निमाई मैती का कहना है कि जैसे-जैसे लोग आगे बढ़े, ममता बनर्जी का पैर कार के दरवाजे से टकरा गया और वह चोटिल हो गईं.

 मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता आज राज्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात दोपहर 12 बजे होगी. इस बीच चुनाव आयोग ने राज्य निर्वाचन अधिकारी से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. यह रिपोर्ट कल शाम 5 बजे तक मांगी गई है.

 बीजेपी समर्थक भी मौके पर पहुंच गए हैं और दावा कर रहे हैं कि किसी ने ममता बनर्जी पर हमला नहीं किया है. बीजेपी कार्यकर्ता सुकुमार मैती ने कहा कि किसी ने मामता को धक्का नहीं दिया, वह झूठ बोल रही हैं, उनका दरवाजा खुला था, जब वह पोल से टकरा गईं, वह झूठ बोल रही हैं.

 प्रत्यक्षदर्शी निमाई मैती ने कहा कि घटना मेरी दुकान के सामने हुई, करीब 6: 10 से 6: 20 के बीच ममता बनर्जी एक मंदिर से दूसरे मंदिर जा रही थीं, ठीक उसी जगह पर एक मोड़ है, वह गाड़ी से हाथ हिला रही थीं और गाड़ी से थोड़ी बाहर निकली हुई थीं, तभी लोग दौड़ पड़े, जिससे कार का दरवाजा उनकी पैर पर लग गया.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले की जांच शुरू हो गई है. मिठाई की दुकान के मालिक निमाई मैती से पूछताछ करने के लिए नंदीग्राम पूर्ब के डीएम विभू गोयल और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं.

इससे पहले ममता बनर्जी को चोट लगने के समय वहां मौजूद सुमन नामक विद्यार्थी ने बताया था कि उनको(ममता बनर्जी) देखने के लिए जनता इकट्ठा हो गई, उन्हें देखने के लिए लोग घेरकर खड़े हो गए, उसी समय उन्हें गर्दन और पैर पर चोट लग गई, धक्का तो नहीं दिया, गाड़ी धीरे-धीरे चल रही थी.

इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी ने हमले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. वहीं निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से ममता पर हमले की रिपोर्ट तलब की है. सीईओ ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी से फौरन मामले की तहकीकात कर रिपोर्ट देने को कहा है.

वहीं, ममता बनर्जी के चोट को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने ममता बनर्जी पर नाटक करने का आरोप लगाया. सीएम की सुरक्षा के दौरान इस तरह के हमले को लेकर बीजेपी ने दीदी पर निशाना साधा और इसे हार से पहले की हताशा बताया. इतना ही नहीं बीजेपी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग भी कर डाली.

इससे पहले कल ममता बनर्जी ने हल्दिया से अपना नामांकन भरा. ममता ने शिव मंदिर में पूजा की, जिसके बाद पदयात्रा करके वो नामांकन दाखिल करने पहुंची. दीदी ने नामांकन के बाद भी काली मंदिर में जाकर पूजा की. वहीं ममता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी ने कल नंदीग्राम में बीजेपी कार्यालय का उद्धाटन किया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com